Browse songs by

man re tuu hii bataa kyaa gaa_uu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मन रे, तू ही बता क्या गाऊँ
कह दूँ अपने दिल के दुखड़े
या आँसू पी जाऊँ

जिस ने बरबस बांध लिया है
इस पिंजरे में क़ैद किया है
कब तक मैं उस पत्थर दिल का
जी बहलाती जाऊँ
मन रे थ्रेए दोत्स

नेएंद में जब ये जग सोता है
मैं रोती हूँ, दिल रोता है
मुख पे झोओठी मुस्कानों के
कब तक रंग चढ़ाऊँ
मन रे थ्रेए दोत्स

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Achyut Joshi
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image