man kyuu.N aise bahake hai ... ye kyaa ho rahaa hai
- Movie: Yeh Kya Ho Raha Hai
- Singer(s): Shankar Mahadevan, Nayan, Arnab, Kunal
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Aamir Khan, Prashant, Vaibhav, Yash
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तुम तुम तुम तुम तुतुम
मन क्यूँ ऐसे बहके है
तन क्यूँ ऐसे दहके है हाय
दिल क्यूँ ऐसे धड़के हैं
शोले कैसे भड़कें हैं
नस नस में आग बहे
ये क्या हो रहा है
ये क्या हो रहा ...
हम हैं जवां दिल जवां है
दिल में जवां अरमां हैं
कोई हसीं है तो होगा
हमसा भी कोई कहाँ है
इक पल जो देखें तो पत्थर को पिघला दें हम
हो पत्थर भी बोल पड़े
ये क्या हो रहा ...
दिलकश किसी को जो पाऊँ
क्या सोचता हूँ बताऊँ
चाहूँ जो पाना मैं उसको
खुद ही कहीं खो न जाऊँ
फिर हो के दीवाने खुद को ही न भुला दें हम
जो देखे कहने लगे
ये क्या हो रहा ...
ये what's happeningक्या हो रहा है
जो भी दिलरुबा हमको चाहिये
हर इक परी अप्सरा चाहिए
हसीनाएँ जो आएँ फ़ौरन सबको झुका दें हम
शरमा के हुस्न कहे
ये क्या हो रहा ...
तुम प्यार को खेल समझे मेरे लिए ज़िंदगी है
शायद मेरे सारे दिल में चाहत कोई बस गई है
हैं दिल के जो नग़्में अब क्यूँ न किसी को सुना दें हम
हो हम गाएँ दोहराएँ
ये क्या हो रहा ...
