man chaahe sanam mere yaar
- Movie: Aar Yaa Paar
- Singer(s): Sadhana Sargam, Abhijeet
- Music Director: Viju Shah
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Deepa Mehta, Kamal Sidhu
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अभिजीत:
(मन चाहे सनम मेरे यार
दिल तुझपे आया अब हम क्या करें
तू ही दिल में समाया अब हम क्या करें) -२
अभिजीत:
(हाँ हाल-ए-दिल था तुमको सुनाना) -२
लेकिन मुश्किल था कह पाना
साधना:
(तन्हाई में)-२
तन्हाई में लिपटा मुझसे वो तेरा था साया
(तूने चैन चुराया)-२ मेरे यार
दिल तुझपे आया अब हम क्या करें
तू ही दिल में समाया अब हम क्या करें
साधना:
(ओ दिल चाहे तेरी चाहत ले लूँ) -२
सब कुछ अपना बदले में दे दूँ
अभिजीत:
(जीना क्या है)-२
जीना क्या है जाना हमने साथ तेरा जब पाया
कैसा जादू चलाया हाँ कैसा जादू चलाया मेरे यार
दिल तुझपे आया अब हम क्या करें
तू ही दिल में समाया अब हम क्या करें
साधना:
मन चाहे सनम मेरे यार
दिल तुझपे आया अब हम क्या करें
तू ही दिल में समाया अब हम क्या करें
Comments/Credits:
% Contributor: George Thomas (georgethomas at despammed dot com) % Transliterator: George Thomas (georgethomas at despammed dot com) % Date: 11 Mar 2005 % Series: GEETanjali % generated using www.giitaayan.com
