Browse songs by

majhadhaar me.n Duub ga_ii ... kaahe ab re balam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मझधार में कश्ति डूब गई
कुच्च ऐसा नसीबा फूट गया
जब हाथ बढ़े दामन की तरफ़
दामन भी तुम्हारा रूठ गया
काहे अब रे बलम
धीरे धीरे तेरा ग़म ढाये दिल पे सितम
काहे अब रे बलम ...

तू लाख सता, तू लाख रुला
उलफ़त को मिटाना मुश्किल है
क़दमों पे तेरे जो डाल दिया
उस दिल को उठाना मुश्किल है
कैसे बाज़ाएँ हम
धीरे धीरे तेरा ग़म ढाये दिल पे सितम
कैसे बा ज़ाएँ हम ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Surajit A. Bose
% Date: May 28, 2002
% Comments: GEETanjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image