majhadhaar me.n Duub ga_ii ... kaahe ab re balam
- Movie: Buzdil
- Singer(s): Surinder Kaur
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Kaifi Azmi
- Actors/Actresses: Premnath, Nimmi, Kishore Sahu
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मझधार में कश्ति डूब गई
कुच्च ऐसा नसीबा फूट गया
जब हाथ बढ़े दामन की तरफ़
दामन भी तुम्हारा रूठ गया
काहे अब रे बलम
धीरे धीरे तेरा ग़म ढाये दिल पे सितम
काहे अब रे बलम ...
तू लाख सता, तू लाख रुला
उलफ़त को मिटाना मुश्किल है
क़दमों पे तेरे जो डाल दिया
उस दिल को उठाना मुश्किल है
कैसे बाज़ाएँ हम
धीरे धीरे तेरा ग़म ढाये दिल पे सितम
कैसे बा ज़ाएँ हम ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Surajit A. Bose % Date: May 28, 2002 % Comments: GEETanjali series
