majabuur kii fariyaad hai
- Movie: Chandni Chowk
- Singer(s): Mubarak Begum
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Kamil Rashid
- Actors/Actresses: Shekhar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ऐ ख़ुदा
मजबूर की फ़रियाद है
तेरी दुनिया में कोई बरबाद है
नाख़ुदा बिछड़ा ख़ुदा के सामने
जायें हम अब किसका दामन थामने
भीख दे बन कर सवाली आये हैं
तेरे दर पर हाथ ख़ाली आये हैं
किसलिये तेरे करम में देर है
फेर दे तक़दीर का गर फेर है -२
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
