majabuur huu.N mai.n naashaad huu.N mai.n
- Movie: Shaan
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Hansraj Behl
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Rahman, Suraiyya, David, Cukoo, Manorama, Amar, Sapru, Chand
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मजबूर हूँ मैं नाशाद हूँ मैं
इक दर्द भरी फ़रियाद हूँ मैं
बस एक नज़र ज़रा देख इधर
आबाद हूँ या बरबाद हूँ मैं
मजबूर हूँ मैं नाशाद हूँ मैं
इक दर्द भरी फ़रियाद हूँ मैं
( ओ मेरे सजन बिछड़े हैं जो हम
मुझे दोष न दे तुझे मेरी क़सम ) -२
सैय्याद ने पर मेरे काट लिये
कहने को मगर आज़ाद हूँ मैं
मजबूर हूँ मैं नाशाद हूँ मैं
इक दर्द भरी फ़रियाद हूँ मैं
( तेरा प्यार इधर दुनिया है उधर
अब तू ही बता जाऊँ मैं किधर ) -२
तुझसे न कहूँ तो किससे कहूँ
तेरे ही लिये बरबाद हूँ मैं
मजबूर हूँ मैं नाशाद हूँ मैं
इक दर्द भरी फ़रियाद हूँ मैं
बस एक नज़र ज़रा देख इधर
आबाद हूँ या बरबाद हूँ मैं