mai.nne ye dil tumako diyaa o merii mahabuubaa
- Movie: Jaan Tere Naam
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Rani Malik
- Actors/Actresses: Vijay Arora, Ronit Roy, Farheen, Ajit Vachhani, Sulbha Deshpande
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सानू: मैं ने ये दिल तुमको दिया
ओ मेरी महबूबा -२
मैं ने ये दिल तुमको दिया
ओ मेरी महबूबा -२
तुम ही करो कुछ फ़ैसला
ओ मेरी महबूबा -२
अल्का: मैं ने ये दिल तुमको दिया
ओ मेरे जान-ए-जां -२
तुम भी करो कुछ फ़ैसला
ओ मेरे जान-ए-जां -२
सानू: जब भी जहां देखूं जिधर
तू ही तू आये नज़र
भूला हूं मैं सारा जहां
मुझको नहीं अपनी ख़बर
बेताब हूं तेरे बिना (ओ मेरी महबूबा) -२
तुम ही करो ...
अल्का: दिल को तेरा अरमान है
तू धड़कन तू जान है
तेरी चाहत मेरी ख़ुशी
तुमपे जहां क़ुरबान है
तेरे लिये मेरी वफ़ा, (ओ मेरे जान-ए-जां) -२
तुम भी करो ...
सानु: मैं ने ये दिल तुमको दिया
ओ मेरी महबूबा -२
अल्का: तुम भी करो कुछ फ़ैसला
ओ मेरे जान-ए-जां -२
कोरस: आऽऽऽऽ
Comments/Credits:
% Transliterator: Amit Malhotra % Date: 01/21/2003
