mai.nne tujhe maa.Ngaa tujhe paayaa hai
- Movie: Deewaar
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Amitabh Bachchan, Nirupa Roy, Neetu Singh, Parveen Babi, Iftikhar
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैंने तुझे माँगा तुझे पाया है
तूने मुझे माँगा मुझे पाया है
आगे हमें जो भी मिले या ना मिले गिला नहीं
छाँव घनी ही नहीं धूप कड़ी भी होती है राहों में
ग़म हो कि ख़ुशियाँ हों हमको सभी लेना है बाँहों में
यों दुखी हो के जीने वाले क्या ये तुझे पता नहीं
मैने तुझे माँगा ...
ज़िद है तुम्हें तो लो लब पे न शिकवा कभी भी लाएँगे
हँस के सहेंगे जो दर्द या ग़म ये जहाँ से पाएँगे
तुझको जो बुरा लगे ऐसा भी किया नहीं
मैने तुझे माँगा ...
Comments/Credits:
% Credits: M Asif Alvi