mai.nne tujhase pyaar kiyaa hai
- Movie: Suryaa/ The Awakening
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Santosh Anand
- Actors/Actresses: Raj Kumar, Raj Babbar, Vinod Khanna, Shakti Kapoor, Bhanupriya, Amrish Puri
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैने तुझसे प्यार किया है इसमें मेरी खता नहीं
कितना प्यार किया है तुझको इसका मुझे पता नहीं
मैने तुझसे प्यार ...
इक फूल चुना है मैने इतने बड़े चमन से
इक सितारा चुरा लिया है इतने बड़े गगन से
सारी दुनिया देखी मैने कोई मुझको जंचा नहीं
तेरे आगे सर झुकता है क्यूं झुकता है पता नहीं
कितना प्यार किया है तुझको ...
महकी महकी बात करें हम कर्ज़ बहारों से ले लें
अपने अपने ख्वाब बुनें हम यूं ही ख्यालों में खेलें
तू मुझको अच्छी लगती है क्यों लगती है पता नहीं
कितना प्यार किया है मुझको ...%##
####