mai.nne ra.ng lii aaj chunariyaa
- Movie: Dulhan Ek Raat Ki
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Johnny Walker, Dharmendra, Nutan, Rehman
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैने रंग ली आज चुनरिया सजना तोरे रंग में -२
मैने रंग ली ...
जिया मोरा चाहे मैं भी खेलूँ ओ सजनवा होली ऐसे
राधा ने कन्हैया से प्रेम की होली खेली जैसे
प्रेम के मैं रंग फेंकूं
बिन तुम्हारे कुछ न देखूँ
मैने रंग ली ...
कितने जतन से ये रूप सजाया मैने सजना
सोए हुए सपने को फिर जगाया मैने सजना
मैं तो डूबी प्रेम रस में
अब नहीं मैं अपने बस में
मैने रंग ली ...
जळी से आ मेरी बावरी अँखियाँ तेरी प्यासी
चरणों में तेरे पिया स्वर्ग बसा ले तेरे दासी
तुम बता दो मेरे क्या हो
मैं तो जानूँ देवता हो
मैने रंग ली ...