Browse songs by

mai.nne pyaar tumhii.n se kiyaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैने प्यार तुम्हीं से किया है
मैने दिल भी तुम्हीं को दिया है
अब चाहे जो हो जाए
( मैं दुनिया से अब न डरूँ
तुझी से मैं प्यार करूँ ) -२

ऐलान यही करने आया
मैं आज यहाँ मरने आया
रुसवा तुझे मैं कर जाउंगा
खा के ज़हर अब मर जाउंगा -२
मैने प्यार तुम्हीं से ...

दिलवाले अगर मिल जाएं यहाँ
फिर नींद किसे फिर चैन कहाँ
ओ तेरे लिए आहें भरता है दिल
तेरी ऐसी बातों से डरता है दिल -२
मैने प्यार तुम्हीं से ...

बाँहों में तेरी दिन रात रहूँ
जग छोड़ दूँ मैं ओ तेरे साथ रहूँ
ओ साँसों में बसा लूँ आज तुझको
तेरे बिना जीना नहीं मुझको -२
मैने प्यार तुम्हीं से ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image