mai.nne pii sharaab to tumane kyaa piyaa
- Movie: Naya Rasta
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: N Dutta
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Sujit Kumar, Balraj Sahni, Asha Parekh, Jeetendra, Farida Jalal, Veena
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैने पी शराब तो तुमने क्या पिया आदमी का ख़ून
मैं ज़लील हूँ तुमको क्या कहूँ
मैने पी शराब ...
तुम पिओ तो ठीक हम पिएं तो पाप
तुम करो तो पुण्य हम करें तो पाप
हम तबाह-हाल हम फ़क़ीर लोग
ज़िन्दगी भी रोग मौत भी अज़ाब
मैने पी शराब ...
तुम कहो तो सच हम कहें तो झूठ
तुमको सब मुआफ़ ज़ुल्म हो के लूट
तुमने कितने दिल चाक़ कर दिए
मैने तो किया खुद को ही ख़राब
मैने पी शराब ...
रीति और रिवाज़ सब तुम्हारे साथ
धर्म और समाज सब तुम्हारे साथ
अपने साथ क्या धूल और धुआं
आने वाला दौर लेगा सब हिसाब
मैने पी शराब ...
