mai.nne kuchh khoyaa hai ... tere pyaar me.n
- Movie: Mere Sajnaa
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Helen, Ajit, Rakhee, Navin Nishchal
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैने कुछ खोया है मैने कुछ पाया है तेरे प्यार में -२
मेरे कुछ वादे हैं मेरे कुछ अरमाँ हैं मेरे कुछ सपने हैं
मैने कुछ खोया ...
( ख़फ़ा होने का ये कोई दौर नहीं
तेरे सिवा मेरे कोई और नहीं ) -२
दुनिया की आँखों से बचेंगे हम कहाँ
और क़रीब और क़रीब आ जान-ए-जहाँ
मैं तेरे पीछे हूँ कोई मेरे पीछे है दुश्मन इतने हैं
मैने कुछ खोया ...
( तेरी भोली अदा पे बेचैन हूँ मैं
अभी तुझे पता नहीं कौन हूँ मैं ) -२
मन मेरा पापी है बचा मुझे सनम
हँसो नहीं जो मैं कहूँ सच है सनम
अरे क्या जाने तू नहीं पहचाने तू मुझे ग़म कितने हैं
मैने कुछ खोया ...
