Browse songs by

mai.nne dekhaa thaa sapano.n me.n ek cha.ndrahaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं ने देखा था सपनों में इक चंद्रहार
आज बालम ने पहना दिया
हो मुझे उलफ़त का गहना दिया

बंधी बंधी नदिया सी बहने लगी
घड़ी घड़ी लहरा के कहने लगी
मैं तो साजन से जाकर मिलूंगी अभी
हो न जाऊं कहीं प्यार में बावरी
मैं ने देखा था ...

खोई खोई जाऊं मैं जाने कहाँ
मिला मुझे सब कुछ मिले दो जहाँ
आज मेरी खुशी कि तो सीमा नहीं
आज मुझको मिली है न{}ई ज़िन्दगी (???)
मैं ने देखा था ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image