mai.nne dekhaa thaa sapano.n me.n ek cha.ndrahaar
- Movie: Gaban
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Sunil Dutt, Sadhana
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैं ने देखा था सपनों में इक चंद्रहार
आज बालम ने पहना दिया
हो मुझे उलफ़त का गहना दिया
बंधी बंधी नदिया सी बहने लगी
घड़ी घड़ी लहरा के कहने लगी
मैं तो साजन से जाकर मिलूंगी अभी
हो न जाऊं कहीं प्यार में बावरी
मैं ने देखा था ...
खोई खोई जाऊं मैं जाने कहाँ
मिला मुझे सब कुछ मिले दो जहाँ
आज मेरी खुशी कि तो सीमा नहीं
आज मुझको मिली है न{}ई ज़िन्दगी (???)
मैं ने देखा था ...
