mai.nne ai jaan\-e\-vafaa tumase mohabbat kii hai
- Movie: Bedaagh
- Singer(s): Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Shashikala, Mumtaz, Manoj Kumar, Nanda, Mehmood, Soniya Lee
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
र : मैने ऐ जान-ए-वफ़ा तुमसे मोहब्बत की है
तुमने इक दर्द मुझे दे के क़यामत की है
सु : इस भरोसे पे कि मिल जाए सहारा मुझको
( तुमपे क़ुरबान ) -२ दिल-ओ-जान की दौलत की है
मैने ऐ जान-ए-वफ़ा ...
र : हुस्न सदके हो किसी पर ये कहाँ मुमकिन था -२
( तुमने मुझ पर ) -२ मेरा दिल ले के इनायत की है
मैने ऐ जान-ए-वफ़ा ...
सु : दिल जो अपना था कभी आज तुम्हारा है सनम -२
( ये तुम्हारी ही ) -२ निगाहों ने शरारत की है
दो : मैने ऐ जान-ए-वफ़ा ...