maine jabase tumako dekhaa hai
- Movie: Bade Bhaiyaa
- Singer(s): Shamshad Begum, G. M. Durrani
- Music Director: Premnath
- Lyricist: Manohar Khanna
- Actors/Actresses: Yaqub, Agha, Nirupa Roy, Suresh, Husnbano, Naaz
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
श : मैने जबसे तुमको देखा है मेरे दिल में गुदगुदी होती है
मैं तारे गिनती रहती हूँ जब सारी दुनिया सोती है
दु : ये मेरे दिल की धड़कन है या इक ढोलक सी बजती है
या कोई मेंढकी फुदक-फुदक कर दिल में मेरे फ़ुदकती है
उल्फ़त की बुलबुल हाय रे चहक-चहक कर
और चुलबुली चुलल चुलबुली होती है
मेरे दिल में गुदगुदी ...
श : जब सामने मेरे आते हो नज़रों से नज़र लड़ जाती है
ये मेरे दिल की लालटेन कुछ मद्धम सी पड़ जाती है
मेरे अरमानों में हाय रे
नई खुलबुली खुलुल खुलबुली होती है
मेरे दिल में गुदगुदी ...
दु : मेरी धुँधली-धुंधली रातों में तुम आओ चाँद बन कर आओ
तुम मेरे दिल के बंगले में furnitureबन कर सज जाओ
फिर हम-तुम समझें हाय रे क्यों
मन में फुरफुरी फुरफुरी होती है
धीरे-धीरे हौले-हौले
मेरे दिल में गुदगुदी ...
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #89 under Geetanjali #79