mai.n yauvan ban kii kalii
- Movie: Malti Madhav
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Sudhir Phadke
- Lyricist: Pt. Narendra Sharma
- Actors/Actresses: Durga Khote, Anant Marathe
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ ओ~
मैं यौवन बन की कली, ओ ओ
मुझे कली से फोओल बना दे
प्रीती पवन बहा चली, ओ ओ~
मैं यौवन बन की कली
उलझ उलझ जाता क्यों अचला -२
???????
चुपके से आके अन्जाने
मुख पर लाली मली
मैं यौवन बन की ...
पूछ रहे पंछी कित जाती
किसके हित अरमान बनाती -२
कैसे कह दूँ मैं
प्रिया से मिलने निकली -२
मैं यौवन बन की ...
जब मैं उनकी हो जाऊँगी -२
धन आनंद में खो जाऊँगी -२
लुक छुप खेलूँगी बदली में -२
बन बन के बिजली
मैं यौवन बन की ...
Comments/Credits:
% Date: July 16, 1998 % Comments: LATAnjali series