Browse songs by

mai.n usase itanaa pyaar karataa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं उस से इतना प्यार करता हूँ
कि जितना वो नहीं करती
मैं उस से इतना प्यार करती हूँ
कि जितना वो नहीं करता

प्यार अपना असर दिखाता है
आदमी क्या से क्या हो जाता है
कोई शायर बन जाता है
कोई दीवाना हो जाता है
मैं उसपे इतना मरता हूँ
कि जितना वो नहीं मरती
मैं उस से इतना प्यार ...

क्यों ये चाहत करने जां मसरती है
हर घड़ी क्यूं ये धड़कन मचलती है
आग सी सीने में मेरे जलती है
रोज़ जिस दम से ये शाम ढलती है
मैं उस से इतना प्यार करती हूँ ...

वो मेरे ही दिल में रहती है
मैं जिस से मोहब्बत करता हूँ
उसको ही खुदा मैंने माना है
मैं जिसकी इबादत करती हूँ
मैं उसपे इतना नाज़ करती हूँ
कि जितना वो नहीं करता

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image