mai.n tumase muhabbat karatii huu.N ... ##I am sorry##
- Movie: Warrant
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Dev Anand, Zeenat Aman
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैं तुमसे मुहब्बत करती हूँ
पर शादी के नाम से डरती हूँ
रहूँगि मैं कुंवारी उम्र सारी
I am sorry, I am sorry
शादी से ये प्यार का मज़ा जाता रहता है
मिलकर इन्तज़ार का मज़ा जाता रहता है
वापस ले लो ये अंगूठी
लगती है ये तो झूठी
दिल लेना देना अच्छा
हो प्यार हमारा है सच्चा
बड़े मज़े की है ये बेक़रारी
I am sorry, I am sorry
मैं तो हूं महबूबा मैं क्यूं बनू दुल्हन
हम में तुम में दोस्ती हम क्यूं बने दुश्मन
मैं सपनों की रानी हूं
मैं कोई दीवानी हूं
हाय ऐसी मस्त बहारों में
क़ैद रहूं दीवरों में
मुझे है ये आज़ादी अपनी प्यारी
I am sorry, I am sorry
Comments/Credits:
% Contributor: Surma Bhopali % Transliterator: Surma Bhopali % Date: 16 Oct 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
