Browse songs by

mai.n tujhe pyaar karuu.Ngaa ... chal dariyaa me.n Duub jaa_e.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि : मैं तुझे प्यार करूँगा तो तेरी याद आएगी
तेरी याद आएगी तो

दोनों किसी को नज़र नहीं आएं
चल दरिया में डूब जाएं

ल : बाक़ी अभी हैं कितनी ही बतियाँ
बैठ गए क्यों फेर के अँखियाँ
हमारे नैन मिलेंगे तो दिल धड़केंगे
दिल धड़केंगे तो शोले भड़केंगे
शोले भड़केंगे तो आग लग जाएगी
आग लग जाएगी तो तो तो
कि : कैसे दिलों की आग बुझाएँ
चल दरिया में ...

तूने लगाया आँख में कजरा
क्यूँ नहीं बाँधा बालों में गजरा
तेरी ज़ुल्फ़ उड़ेगी तो घटा छा जाएगी
घटा छा जाएगी तो पानी बरसेगा
पानी बरसेगा तो मन तरसेगा
मन तरसेगा तो तो तो
ल : मुफ़्त में मन को क्यों तड़पाएँ
चल दरिया में ...
दो : चल दरिया में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image