mai.n tujhako bhagaa laayaa huu.N ... tere baap ke Dar se
- Movie: Hero No.1
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Rakesh Bedi, Karisma Kapoor, Paresh, Kader, Tiku, Satish Shah
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैं तुझको भगा लाया हूँ तेरे घर से
तेरे बाप के डर से
जाऊंगा दूर लेके तुझे सबकी नज़र से
तेरे बाप के डर से
मैं संग तेरे भाग चली मेरे घर से
मेरे बाप के डर से
जाऊंगी दूर लेके तुझे सबकी नज़र से
मेरे बाप के डर से
ज़ालिम है सितमगर है वो प्यार का दुश्मन
बनने नहीं देगा वो तुझको मेरी दुल्हन
हम ब्याह रचाएंगे कहीं दूर शहर से
मेरे बाप के डर से ...
ले जाएगा कमरे में कमरे में हमें बंद करेगा
मिलना वो तेरा मेरा नापसंद करेगा
धक धक सी दिल में होती है ऐसी खबर से
तेरे बाप के डर से ...
