mai.n to tere hasiin Kyaalo.n me.n kho gayaa
- Movie: Sangram
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Aish Kanwal
- Actors/Actresses: Geetanjali, Dara Singh, Randhawa, Swarna Kumari
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं तो तेरे हसीन ख़्यालों में खो गया
दुनिया ये कह रही है कि दीवाना हो गया
मैं तो तेरे ...
ये हुस्न तेरा खिलता हुआ सा गुलाब है
आँखें तेरी हसीन ग़ज़ल का शबाब हैं तू लाजवाब है
वो ख़ुशनसीब है तेरी महफ़िल में जो गया
मैं तो तेरे ...
कोई न जिसको समझा तू एक ऐसा राज़ है
मुझको भी आज अपने मुक़द्दर पे नाज़ है
तू दिल-नवाज़ है
आशिक़ हूँ तेरी ज़ुल्फ़ के साए में सो गया
मैं तो तेरे ...
दामन छुड़ा के जाओ ना इतने ग़ुरूर से
क्या है क़सूर पूछते हैं हम हुज़ूर से देखो न दूर से
कर दो ख़ता मुआफ़ जो होना था हो गया
मैं तो तेरे ...