Browse songs by

mai.n to pyaar se tere piyaa maa.Ng sajaa_uu.Ngii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं तो प्यार से तेरे पिया माँग सजाऊँगी
तेरे अँगना ये सारी उमरिया बिताऊँगी

सज-धज के मैं सवेरे सवेरे
महकी महकी करती हूँ फेरे
लगती हूँ कैसे तू भी तो देखे
खोल दे अखियाँ साजन मेरे
तेरे हाथो.ब से ये घूँघट उठाऊँगी
तेरे अँगना ये ...

तोहे रख लूँगी जिया में बसा के
देखूँगी फिर शीश झुकाके
घर को तेरे जान के मन्दिर
और मन्दिर में तुझे बिठा के
दिया गोरे गोरे तन का जलाऊँगी
तेरे अँगना ये ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image