mai.n to pyaar se tere piyaa maa.Ng sajaa_uu.Ngii
- Movie: Sathi
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Vyjayantimala, Simi Garewal
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं तो प्यार से तेरे पिया माँग सजाऊँगी
तेरे अँगना ये सारी उमरिया बिताऊँगी
सज-धज के मैं सवेरे सवेरे
महकी महकी करती हूँ फेरे
लगती हूँ कैसे तू भी तो देखे
खोल दे अखियाँ साजन मेरे
तेरे हाथो.ब से ये घूँघट उठाऊँगी
तेरे अँगना ये ...
तोहे रख लूँगी जिया में बसा के
देखूँगी फिर शीश झुकाके
घर को तेरे जान के मन्दिर
और मन्दिर में तुझे बिठा के
दिया गोरे गोरे तन का जलाऊँगी
तेरे अँगना ये ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar