mai.n to la.Dakii ku.nvaarii ... baaje baaje baaje re aisaa meraa Dhol
- Movie: Tumko Na Bhool Payenge
- Singer(s): Chorus, Sonu Nigam, Sneha Pant
- Music Director: Sajid Wajid
- Lyricist: Jaliis Rashid
- Actors/Actresses: Sushmita Sen, Salman Khan, Diya Mirza
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हो मैं तो लड़की कुंवारी
मैं तो दिल से हूँ हारी
मेरे दिल पे चला ना जोर
बाजे बाजे बाजे रे ढोली तारो ढोल
मैं भी लड़का कुंवारा
ओ मैं भी दिल से हूँ हारा
मेरे दिल पे चला ना जोर
बाजे बाजे बाजे रे ऐसा मेरा ढोल हाय
वागे वागे वागे वागे ढोल वागे रे मुरली वागे
वागे वागे वागे मोरे सैयां
ढोल बजा ढोल गोरी क्यूँ मचाए शोर
सारी बस्ती है आई यहाँ
हो ओ तूने डाली नज़र मेरी सरकी चुनर
मेर धड़के जिया तूने ये क्या किया
हो मैने कुछ ना किया दिल का सौदा किया
तुझ को दिल दे दिया तेरा दिल ले लिया
अरे मुझ को भी यारों कोई ऐसी दिला दो
मेरा दिल भी मचाए शोर
बाजे बाजे बाजे रे ...
हो हो दिल से दिल जब मिले मिट गए फ़ासले
दिल ने दिल से कहा प्यार हो ही गया
हो ऐसा जादू चला क्या से क्या हो गया
दिल को खोना ही था दिल तो खो ही गया
तूने पकड़ी कलाई मैं तो दौड़ी चली आई
तूने खींची है ऐसी डोर
बाजे बाजे बाजे रे ...
हे ये है लड़की धमाल इस की मोरनी सी चाल
देखो इस का कमाल मेरा दिल ले गई
ऐसा जादू किया मुझ को घायल किया
मुझे पागल किया मेरा दिल ले गई
