Browse songs by

mai.n to karuu.N pyaar piyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं तो करूँ प्यार पिया
मैं तो करूँ प्यार
मैं तो करूँ प्यार पिया दूर से भरमाए
मेरी मुलाक़ात की रात बीती जाए
बीती जाए
मैं तो करूँ प्यार पिया
मैं तो करूँ प्यार

उड़ते हुए आए
उड़ते हुए आए दो पंछी, दो पंछी बसे बास
उनको लगी नींद यहां हम को लगी पयास
पयास जगी प्रीत की चैन नहीं आए
मेरी मुलाक़ात की रात बीती जाए
बीती जाए
मैं तो करूँ प्यार पिया
मैं तो करूँ प्यार

जी तो करे चल के मना लूँ
आज उन्हें अपना बना लूँ
अपना बना लूँ
दिल किसी को पास बुलाते हुए शरमाए
रात बीती जाए
मैं तो करूँ प्यार पिया
मैं तो करूँ प्यार

मेरी नई दुनिया में जब से वो आए
तब से मैं ने आंगन में देएप जलाए
दो नैन बिछए
इन्तेज़ार ही में कहीं, इन्तेज़ार में
इन्तेज़ार ही में कहीं, घोर ना हो जाए
मेरी मुलाक़ात की रात बीती जाए
बीती जाए
मैं तो करूँ प्यार पिया
मैं तो करूँ प्यार

Comments/Credits:

			 % Credits: Dhananjay Naniwadekar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image