Browse songs by

mai.n to har mo.D par tujhako duu.Ngaa sadaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूँगा सदा
मेरी आवाज़ को दर्द के साज़ को तू सुने ना सुने
मैं तो हर मोड़ ...

मुझे देखकर कह रहे हैं सभी मोहब्बत का हासिल है दीवानगी -२
प्यार की राह में फूल भी थे मगर मैने काँटे चुने
मैं तो हर मोड़ ...

जहाँ दिल झुका था वहीं सर झुका मुझे कोई सजदों से रोकेगा क्या -२
काश टूटें ना वो आरज़ू ने मेरी ख़्वाब जो हैं बुने
मैं तो हर मोड़ ...

मेरी ज़िन्दगी में यही ग़म रहा तेरा साथ भी तो बहुत कम रहा -२
दिल ने साथी मेरे तेरी चाहत में थे ख़्वाब क्या-क्या बुने
मैं तो हर मोड़ ...

तेरे गेसुओं का वो साया कहाँ वो बाँहों का तेरी सहारा कहाँ
अब वो आँचल कहाँ मेरी पलकों से जो भीगे मोती चुने
मैं तो हर मोड़ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image