mai.n to chalaa jidhar chale rastaa
- Movie: Dhadkan
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Prem Dhawan, Ravi
- Actors/Actresses: Mumtaz, Bindu, David, Sanjay, Rupesh Kumar, Achala Sachdev, Sachdev
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं तो चला जिधर चले रस्ता -२
तुझे क्या ख़बर है कहाँ मेरी मंज़िल
होगा कोई मेरा भी साथी -२
होगी कहीं तो मेरी भी महफ़िल
मैं तो चला ...
ये हुस्न-ओ-इश्क़ का जहाँ ये शोख़ियाँ ये मस्तियाँ
ये पर्वतों के क़ाफ़िले ये बादलों की टोलियाँ
पूछती हैं मुझसे तू चला है ( किधर ) -३
मैं तो चला ...
मुझको इश्क़ बहारों से इन रंगीन नज़ारों से
मैने चलना सीखा है दरिया के बहते धारों से
ये गुनगुनाती वादियाँ ये फूलों भरी डालियाँ
ताज पहने बर्फ़ का ये जगमगाती चोटियाँ
पूछती हैं मुझसे तू चला है ( किधर ) -३
मैं तो चला ...