mai.n to aaratii utaaruu.N raadheshyaam kii re
- Movie: Kangan
- Singer(s): Chorus, Pradeep, Leela Chitnis
- Music Director: Ramchandra Pal
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Leela Chitnis, Mubarak, V H Desai
- Year/Decade: 1939, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ली : मैं तो आरती उतारूँ राधेश्याम की रे
को : मैं तो आरती उतारूँ राधेश्याम की रे
ली : राधेश्याम की रे मोती श्याम की रे
को : राधेश्याम की रे मोती श्याम की रे
मैं तो आरती उतारूँ राधेश्याम की रे -२
प्र : ह्रिदय के कपाट खोल, भक्ती के तले हिंडोल -२
मधुर नाम बोल-बोल -२
मैं तो छगन छवि निहारूँ राधेय्श्याम की रे -२
मैं तो आरती उतारूँ राधेश्याम की रे -२
लला के चरन पखार लली के बसन सँवार -२
नमन करूँ बार-बार -२
जुगल मूर्ति मैं सजाऊँ राधेय्श्याम की रे -२
मैं तो आरती उतारूँ राधेश्याम की रे -४
राधेश्याम की रे मोती श्याम की रे -४
राधेश्याम की रे राधेश्याम की रे -४
मैं तो आरती उतारूँ राधेश्याम की रे -३
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
