Browse songs by

mai.n terii tamannaa karataa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : मैं तेरी तमन्ना करता हूँ
तक़दीर से लेकिन डरता हूँ
म : ( ओ जानियाँ ) -२ मेरा दिल मुझको दे
मु : मैं तेरी तमन्ना ...

मुझे तुझसे नहीं है कोई गिला
मिलना था मुझे जो ग़म वो मिला
तक़दीर बनाने वाले से तक़दीर का शिक़वा करता हूँ
म : ओ जानियाँ ...

मु : पत्थर न समझ इन्सान हूँ मैं
इक ठहरा हुआ तूफ़ान हूँ मैं
मुझे जान से अपनी प्यार नहीं मैं आन पे अपनी मरता हूँ
म : ओ जानियाँ ...
मु : मैं तेरी तमन्ना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image