mai.n tere gale kii maalaa
- Movie: Gramophone Singer
- Singer(s): Bibbo, Surendra Nath
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Zia Sarhadi
- Actors/Actresses: Bibbo, Surendra, Prabha, Bhudo Advani
- Year/Decade: 1938, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सु : मैं तेरे गले की माला -६
बि : तू सागर मैं सरीता -२
तू कवि मैं कवीता
तू सागर मैं सरीता
तू कवि मैं कवीता
सु : तू मेरी नज़र की ज्वाला
( तू मेरी नज़र की ज्वाला
मैं तेरे गले की माला ) -२
बि : मैं तेरे गले की माला -२
दो : मैं तेरे गले की माला -२
सु : दीपक बन सन्सार जला दे -२
आग़ लगा दे आग़ लगा दे -२
दीपक बन सन्सार जला दे -२
बि : हँस और हँस कर प्रेम सिखा दे -२
प्रेम सिखाने वाला
तू प्रेम सिखाने वाला
मैं तेरे गले की माला -२
सु : मैं तेरे गले की माला -२
दो : मैं तेरे गले की माला -२
