mai.n sunaataa huu.N tujhe ... tuu ho ke ba.Daa ban jaanaa
- Movie: Khandaan
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Nutan, Sunil Dutt, Om Prakash
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
मैं सुनाता हूँ तुझे एक कहानी सुन ले
ओ मेरे लाल ज़रा मेरी जबानी सुन ले
मेरे नन्हे मेरे मुन्ने मेरी औलाद है तू
मैने भगवान से जो की थी वो फ़रियाद है तू
बाप हूँ तेरा मगर तुझको खिला सकता नहीं
दोनों हाथों से कभी तुझको उठा सकता नहीं
तू अगर चाहे कि बन जाऊँ मैं तेरा घोड़ा
जो न बन पाऊँ तो दुख होगा तुझे भी थोड़ा
लेकिन इक बात मेरे बच्चे तुझे याद रहे -२
दिल तेरी माँ का तेरे प्यार से आबाद रहे
तू हो के बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला
बदक़िस्मत के घर में हुआ है पैदा क़िस्मतवाला
तू हो के बड़ा ...
तेरे दो हाथों की ताक़त ही तक़दीर है तेरी
मेहनत जिसका नाम है बेटा वो जागीर है तेरी
हर मुश्किल से लड़ सकता है दो दो हाथों वाला
तू हो के बड़ा ...
देख किसी के रस्ते की दीवार कभी ना होना -२
जब तक जागे तेरा पड़ोसी तब तक तू न सोना
दर्द पराये का लेता है कोई नसीबों वाला
तू हो के बड़ा ...
पाँव जहाँ तेरे पड़ जाएं फूल वहाँ खिल जाएं -२
प्यार से तेरे बिछड़े दिल भी आपस में मिल जाएं -२
कहता है ये चाँद सा मुखड़ा तू है मुहब्बत वाला
तू हो के बड़ा ...