mai.n sohaNii tuu mahivaal hai
- Movie: Hum Kisise Kum Nahin
- Singer(s): Vinod Rathod, Sonu Nigam, Anuradha Sriram
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Aishwarya Rai, Amitabh Bachchan, Sanjay Dutt, Ajay Devgan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैं सोहणी तू महिवाल है
जो तेरा हाल है वो मेरा हाल है
हे मेरे बारे में क्या ख्याल है
हो मेरे बारे में क्या ख्याल है
तू सोहणी
तू महिवाल है
जो तेरा हाल है ...
हूं सारे शहर में कहीं ढूंढ ले
हे मेरे सा आशिक़ नहीं ढूंढ ले
मुझसे तो मेरी मरज़ी पूछ ले
तेरा नहीं मेरी मरज़ी का सवाल है
ऐ इसके बारे ...
हाँ मेरे बारे में ...
तेरा मेरा कब होगा मिलन
ओ मेरे heroओ मेरे सजन
हूं heroतो मैं हूँ ये है villain
कुछ भी हो ये love storyकमाल है
मेरे बारे में ...
ओ छलिये हमको क्यूँ छल रहा है
हम दोनों से तू क्यूँ जल रहा है
हूं कबसे भला ये चक्कर चल रहा है
पहला नहीं दूजा नहीं
दूजा नहीं पहला नहीं ये तीसरा साल है
हः हः हः हः हः हः
ऐ इसके बारे ...
