Browse songs by

mai.n sohaNii tuu mahivaal hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं सोहणी तू महिवाल है
जो तेरा हाल है वो मेरा हाल है
हे मेरे बारे में क्या ख्याल है
हो मेरे बारे में क्या ख्याल है
तू सोहणी
तू महिवाल है
जो तेरा हाल है ...

हूं सारे शहर में कहीं ढूंढ ले
हे मेरे सा आशिक़ नहीं ढूंढ ले
मुझसे तो मेरी मरज़ी पूछ ले
तेरा नहीं मेरी मरज़ी का सवाल है
ऐ इसके बारे ...
हाँ मेरे बारे में ...

तेरा मेरा कब होगा मिलन
ओ मेरे heroओ मेरे सजन
हूं heroतो मैं हूँ ये है villain
कुछ भी हो ये love storyकमाल है
मेरे बारे में ...

ओ छलिये हमको क्यूँ छल रहा है
हम दोनों से तू क्यूँ जल रहा है
हूं कबसे भला ये चक्कर चल रहा है
पहला नहीं दूजा नहीं
दूजा नहीं पहला नहीं ये तीसरा साल है
हः हः हः हः हः हः
ऐ इसके बारे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image