Browse songs by

mai.n sholaa huu.N ... mai.n barakhaa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र: मैं शोला हूँ हर इक शय को जलाना काम है मेरा
मगर ख़ुद अपना ही जलना सहा जाता नहीं मुझसे

सु: मैं बरखा हूँ ज़माने पर बरसते हैं मेरे आँसू
ख़ुद अपने मुँह से अपना ग़म कहा जाता नहीं मुझसे
र: ऐ मेरे दिलरुबा, आ मेरे पास आ
ये जी चाहता है तेरे गले लग जाऊँ -२
सु: ओ ऐ मेरी आरज़ू, हो न बेचैन तू
मैं क़िस्मत की बातें तुझे कैसे समझाऊँ -२

र: ऐ मेरे हमसफ़र, क्या यूँही उम्र भर
ये जुदाई के ग़म दिल को तड़पायेंगे
सु: ओ दूर हम तुम रहें ज़िंदगी है यही
पास आये तो हम दोनों मिट जायेंगे -२
र: मुझको ऐ नाज़नीं कोई परवाह नहीं
तमन्ना यही है मेरी तुझपे मिट जाऊँ
दो: ऐ मेरे दिलरुबा, आ मेरे पास आ
ये जी चाहता है तेरे गले लग जाऊँ
गले लग जाऊँ -२

Comments/Credits:

			 % This song is not mentioned in kosh
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image