Browse songs by

mai.n sach kah rahaa huu.N ... teraa jaaduu chal gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं सच कह रहा हूँ जान-ए-जां
चोरी चोरी चुपके चुपके पहले ना ऐसे धड़कता था
हो ना तो कोई बेचैनी थी ना तो ऐसे तड़पता था
हो तुझे देखा हे हे हे हे तुझे देखा दिल मचल गया
तेरा जादू चल गया तेरा जादू चल गया

तेरी निगाहें मस्तानी हैं तेरी अदा भी क़ातिल है
सामने जब तू आ जाए होश में रहना मुश्क़िल है
तेरे गोरे अंगों पे दीवाना फिसल गया हो
तेरा जादू चल गया ...

जान-ए-तमन्ना महफ़िल महफ़िल मै.म तेरे नग्में गाता हूँ गाता हूँ
प्रेम तराने गा गा के लोगों का दिल बहलाता हूँ
बस तेरे इक आ जाने से आलम बदल गया
तेरा जादू चल गया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image