mai.n raajaa tuu raanii
- Movie: Dildaar
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shashikala, Prem Chopra, Rekha, Jeetendra, Nazneen
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं राजा तू रानी
तू राजा मैं रानी
मैं प्रेमनगर का राजा तू रूपनगर की रानी
रहे न दुनिया रहेगी तेरी-मेरी कहानी
मैं राजा तू ...
कब से धरती अम्बर झूम रहा है जाने
राही नए हैं रास्ते सदियों पुराने
ये ही है मेरी प्रीत जो प्रीतम सबसे पुरानी
मैं राजा तू ...
खिलने का जिनको अरमान होता है
हर उस कली पे ये ग़ुमान होता है
तेरे-मेरे प्यार की है ये कोई निशानी
मैं राजा तू ...
कौन से चाँद-सितारे हम जाने कौन हैं
किस नदिया के धारे हम जाने कौन हैं
जो भी हैं इक जान हैं दोनों एक ज़िन्दगानी
मैं राजा तू ...