Browse songs by

mai.n raahii a.njaan raaho.n kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं राही अंजान राहों का
ओ यारों मेरा नाम अनजाना
मैं पंछी अन्जान बाग़ों का
ओ यारों मेरा नाम ...

मेरे सारे गीत अन्जाने जाने क्या ये लोग दीवाने
जाने बस ये कलियाँ ये फूलों की गलियाँ
मैं रागी अन्जान गीइतों का
ओ यारों मेरा नाम ...

रस्ते में बहार मिल जाए शायद कोई यार मिल जाए
निकला हूँ अकेला ढूँढूँ कोई मेला
मैं साथी अन्जान सपनों का
पुकारो मेरा नाम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image