Browse songs by

mai.n pyaasaa tum saavan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं प्यासा तुम सावन
मैं दिल तुम मेरी धड़कन
( हो ना
हूँ तो ) -२
मैं प्यासा तुम ...

आँखों को जब बन्द करूँ मैं सपने ये समझाएँ
प्यार बिना ये जीवन फीका सपने तुम्हारे आएँ
मन से मन की डोरी का तुम्हीं हो बन्धन
( हो ना
हूँ तो ) -२
मैं प्यासा तुम ...

मैं जब छेड़ूँ दिल के तराने चुपके से सुन लेना
ये नग़्में ये प्यार के नग़्में धीरे से चुन लेना
तेरा-मेरा रिश्ता जैसे ख़ुश्बू और चन्दन
( हो ना
हूँ तो ) -२
मैं प्यासा तुम ...

मैने जब-जब अन्जाने देखी हाथ की रेखा
मैं बतला दूँ उस रेखा में तुमने मुझे ही देखा
मैं तो एक पराई हूँ तुम हो मेरे दर्पण
( हो ना
हूँ तो ) -२
मैं प्यासा तुम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image