mai.n pyaar kaa diivaanaa sabase mujhe ulfat hai
- Movie: Ayee Milan Ki Bela
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Shashikala, Dharmendra, Saira Bano, Rajendra Kumar
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं प्यार का दीवाना सबसे मुझे उल्फ़त है
हर फूल मेरा दिल है और दिल में मुहब्बत है
मैं प्यार का दीवाना ...
घबरा के ख़िज़ाँ गुजरी और दौर नया आया
इन्सान के जीवन में इक रंग नया लाया
( सीने में नई हलचल ) -२ चेहरे पे भी रंगत है
मैं प्यार का दीवाना ...
सुनता हूँ मैं लहरों से संगीत बहारों के
दम लेने को रुकता हूँ साये में चनारों के
( काँटे हों कि अंगारे ) -२ चलना मेरी आदत है
मैं प्यार का दीवाना ...
तू क्या है मुझे एक दिन मिल जाए तो मैं जानूँ
और फूल मेरे दिल का खिल जाए तो मैं मानूँ
( जलवों का पुजारी हूँ ) -२ दीदार की हसरत है
मैं प्यार का दीवाना ...