mai.n panchhii aazaad meraa kahii.n duur Thikaanaa re
- Movie: Tadbir
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director: Lal Mohomed
- Lyricist: Swami Ramanand
- Actors/Actresses: Suraiyya, Mubarak, K L Saigal, Salvi, Zillobai
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं पन्छी आज़ाद -२
मेरा कहीं दूर ठिकाना रे
मैं पन्छी आज़ाद
मेरा कहीं दूर ठिकाना रे
उस दुनिया के बाग़ में मेरा -२
आना-जाना रे
जीवन के परभात में आऊँ -२
साँझ ढले
साँझ ढले तो मैं उड़ जाऊँ -२
बन्धन में कोई मुझको बाँधे -२
वो दुआ ना दे -२
मैं पन्छी आज़ाद -२
मेरा कहीं दूर ठिकाना रे
दिल में किसी याद आये
आँखों में मस्ती लहराये -२
जनम-जनम का मेरा किसी से -२
प्यार पुराना रे -२
मैं पन्छी आज़ाद -२
मेरा कहीं दूर ठिकाना रे
उस दुनिया के बाग़ में मेरा -२
आना-जाना रे