Browse songs by

mai.n panchhii aazaad meraa kahii.n duur Thikaanaa re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं पन्छी आज़ाद -२
मेरा कहीं दूर ठिकाना रे
मैं पन्छी आज़ाद
मेरा कहीं दूर ठिकाना रे

उस दुनिया के बाग़ में मेरा -२
आना-जाना रे

जीवन के परभात में आऊँ -२
साँझ ढले
साँझ ढले तो मैं उड़ जाऊँ -२
बन्धन में कोई मुझको बाँधे -२
वो दुआ ना दे -२

मैं पन्छी आज़ाद -२
मेरा कहीं दूर ठिकाना रे

दिल में किसी याद आये
आँखों में मस्ती लहराये -२
जनम-जनम का मेरा किसी से -२
प्यार पुराना रे -२

मैं पन्छी आज़ाद -२
मेरा कहीं दूर ठिकाना रे
उस दुनिया के बाग़ में मेरा -२
आना-जाना रे

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image