mai.n mar jaavaa.n gu.D khaa ke
- Movie: Hote Hote Pyaar Ho Gayaa
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Anand Raj Anand
- Music Director: Anand Raj Anand, Pradeep-Ejaz
- Lyricist: Rani Malik
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Kajol, Atul Agnihotri, Ayesha Jhulka
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चिकी चिकी चक चिकी चिकी चिकी रे
जब तूने मेरे पास आके
I love youकहा मुस्कुराके
मैनूं रब दी सौं मेरा दिल बोला
मैं मर जावां गुड़ खा के
हइयो हिक्को निक्को नी
हइयो हिक्को निक्को नी
हे देखो दो चार मुलाकातों में
बन गईं कितनी कहानियां
खोए रहोगे मेरी यादों में
दूंगा वफ़ा की वो निशानियां
तुम हमारे हो गए हमको है खबर
इसीलिए तो लहराके
मैनूं रब दी सौं ...
जान-ए-जां मैं ही तेरा ख़्वाब हूँ
तेरे सवालों का जवाब हूँ
जिसमें लिखा है गीत प्यार का
चाहत की ऐसी किताब हूँ
तुम दीवाने हो चुके हो हमको है खबर
इसीलिए तो इतराके
मैनूं रब दी सौं ...
चिकी चिकी चक चिकी चिकी चिकी रे
जब तूने मेरे पास आके
I love youकहा मुस्कुराके
मैनूं रब दी सौं मेरा दिल बोला
मैं मर जावां गुड़ खा के
हइयो हिक्को निक्को नी
हइयो हिक्को निक्को नी
हे देखो दो चार मुलाकातों में
बन गईं कितनी कहानियां
खोए रहोगे मेरी यादों में
दूंगी वफ़ा की वो निशानियां
तुम हमारे हो गए दिल को हार कर
इसीलिए तो लहराके
मैनूं रब दी सौं ...
मैं तो हसीन एक ख़्वाब हूँ
तेरे सवालों का जवाब हूँ
जिसमें लिखा है गीत प्यार का
चाहत की ऐसी किताब हूँ
तुम दीवाने हो चुके हो हमको है खबर
इसीलिए तो इतराके
मैनूं रब दी सौ ...
