mai.n lailaa lailaa chillaa_uu.ngaa kurtaa phaa.D ke
- Movie: Anaadi No. 1
- Singer(s): Abhijeet, Jaspindar Narula
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Govinda, Raveena Tandon
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं लैला लैला चिल्लाऊंगा कुर्ता फाड़ के
मैं मजनू तेरा बन जाऊंगा कुर्ता फाड़ के
कुर्ता फाड़ सब छोड़ छाड़ मैं हो गया दीवाना
मैं मजनू मजनू चिल्लाऊंगी कुर्ता फाड़ के
मैं तेरी लैला बन जाऊंगी कुर्ता फाड़ के
कुर्ता फाड़ सब छोड़ छाड़ मैं हो गई दीवानी
मैं लैला लैला ...
मुझे बना ले अपना दूल्हा
ठंडा पड़ा हुआ है चूल्हा
एक बार तू दे दे मौक़ा
फूंक दूं तेरा चूल्हा चौका
मैं दौड़ नमक फिर ले आऊंगा कुर्ता फाड़ के
मैं मजनू मजनू ...
रब ने मेरे दिन जो फेरे
तेरे साथ मैं लूंगी फेरे
अपने दिन भी आएंगे अच्छे
दस बारह फिर होंगे बच्चे
तेरे बच्चों को खिलाऊंगी मैं कुर्ता फाड़ के
मैं लैला लैला ...