mai.n Kud huu.N chandramukhii ... akelii huu.N mai.n piyaa aa
- Movie: Sambandh
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Deb Mukherjee, Anjana
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैं ख़ुद हूँ चन्द्रमुखी चमक से डरती हूँ
अपने मुखड़े की अनोखी दमक से डरती हूँ
ये सोलहवाँ जो लगा साल इसने मार दिया
अब तो पायल की ज़रा सी छमक से डरती हूँ
आ अकेली हूँ मैं पिया आ
( रूप-नगर की कुँवरी तरसे ) -२ राजा प्रीत निभा
अकेली हूँ मैं ...
रूप की धूप में मैं जलूँ सैयाँ
कर दे प्यार की शीतल छैयाँ
अब मत और जला
अकेली हूँ मैं ...
जब-जब देखूँ मैं दर्पण में
आग सी लगती नाज़ुक तन में
का करूँ तू ही बता
अकेली हूँ मैं ...
