Browse songs by

mai.n kismat kaa maaraa bhagavan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं किस्मत का मारा भगवन, मैं किस्मत का मारा
जग में भटक-भटक के हारा (२) भगवन
मैं किस्मत का मारा भगवन, मैं किस्मत का मारा

किस्मत के जब फूल तू बांटे (२)
झोली में मेरी भर दिये कांटे (२)
इन कांटो को चुनते चुनते (२)
गुज़रा जीवन सारा, भगवन
मैं किस्मत का मारा
जग में भटक-भटक के हारा, भगवन
मैं किस्मत का मारा

बीती उमरिया जलते जलते (२)
जलते अंगारों पे चल के (२)
मौत की मंज़िल मिल जाये तो (२)
हो जाये छुटकारा (२), भगवन
मैं किस्मत का मारा (२)

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image