Browse songs by

mai.n Kayaal huu.N kisii aur kaa - Ghulam Ali - - Ghulam Ali

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं ख़याल हूँ किसी और का मुझे सोचता कोई और है
सर-ए-आईना मेरा अक्स है पस-ए-आईना कोई और है

मैं किसी के दस्त-ए-तलब में हूँ तो किसी के हर्फ़-ए-दुआ में हूँ
मैं नसीब हूँ किसी और का मुझे माँगता कोई और है

तुझे दुश्मनों की ख़बर न थी मुझे दोस्तों का पता न था
तेरी दास्ताँ कोई और थी मेरा वाक़या कोई और है

कभी लौट आयें तो पूछना नहीं देखना उन्हें ग़ौर से
जिन्हें रास्ते में ख़बर हुई के ये रास्ता कोई और है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image