mai.n kaun huu.N mai.n kahaa.N huu.N
- Movie: Main Chup Rahungi
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Sunil Dutt, Meena Kumari
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैं कौन हूँ मैं कहाँ हूँ मुझे ये होश नहीं
किधर मैं आज रवां हूँ मुझे ये होश नहीं
मैं कौन हूँ ...
मुझे न हाथ लगाओ के मर चुका हूँ मैं -२
खुद अपने हाथ से ये ख़ून कर चुका हूँ मैं
फिर आज कैसे यहाँ हूँ मुझे ये होश नहीं
किधर मैं आज रवां ...
मैं अपनी लाश उठाए यहाँ चला आया
कोई बस इतना बता दे कहाँ चला आया
ये क्या जगह है जहाँ हूँ मुझे ये होश नहीं
किधर मैं आज रवां ...
कोई न आए यहाँ ये मज़ार मेरा है
खड़ा हूँ कब से मुझे इंतज़ार मेरा है
ये क्या कहाँ मैं यहाँ हूँ मुझे ये होश नहीं
किधर मैं आज रवां ...
