mai.n kah duu.N tumako chor to bolo kyaa karoge
- Movie: Sanam
- Singer(s): Mohammad Rafi, Suraiyya
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Suraiyya, Dev Anand, Meena Kumari, K N Singh, Gope
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सु : मैं कह दूँ तुमको चोर
तो बोलो
तो बोलो क्या करोगे -२
और अभी मचा दूँ शोर
तो बोलो
तो बोलो क्या करोगे -२
र : ( मैं चोरी-चोरी आऊँ
और दिल में तेरे बस जाऊँ
हो और दिल में तेरे बस जाऊँ ) -२
और बन जाऊँ चितचोर
तो बोलो क्या करोगे -२
सु : मैं कह दूँ तुमको चोर
तो बोलो
तो बोलो क्या करोगे -२
सु : ( इतना न प्यार बढ़ावो
ऊँची न पतंगें उड़ावो
जी ऊँची न पतंगें उड़ावो ) -२
कहीं कच्ची रह गई डोर
तो बोलो क्या करोगे -२
सु : मैं कह दूँ तुमको चोर
तो बोलो
तो बोलो क्या करोगे -२
र : ( हम दूर देश में जा के
एक नई पतंग मंगा के
जी एक नई पतंग मंगा के ) -२
बाँधेंगे दिल की डोर
तो बोलो क्या करोगे -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)