Browse songs by

mai.n kaa karuu.N raam mujhe buDDhaa mil gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया -२
होय होय बुड्ढा मिल गया
हाय, हाय बुड्ढा मिल गया
मैं का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया

सब जो गये बाग़ मेरा बुड्ढा भी चला गया -२
सब तो लाये फूल बुड्ढा गोभी ले के आ गया -२
मैं हो गई बदनाम मुझे बुड्ढा मिल गया
हाय का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया
होय होय बुड्ढा मिल गया
हाय बुड्ढा मिल गया
मैं का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया

मैं गुड़िया हसीन मेरी मोरनी सी चाल है -२
सर में सफ़ेद
सर में सफ़ेद उसके दादा जी का बाल है -२
अब क्या होगा अंजाम मुझे बुड्ढा मिल गया
हाय का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया
होय होय बुड्ढा मिल गया
हाय बुड्ढा मिल गया
मैं का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया

परियों के देस मुझे बुड्ढा ले के आ गया -२
मैंने जो उठाया घूँघट बुड्ढा ग़ुस्सा खा गया -२
बिगड़े सारे काम मुझे बुड्ढा मिल गया
हाय का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया
होय होय बुड्ढा मिल गया
हाय बुड्ढा मिल गया
हाय मैं का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया
मैं का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: V S Rawat, Jun 9, 2005
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image