mai.n jaanatii huu.N tum na aaoge kabhii piyaa
- Movie: Leela
- Singer(s): Amirbai
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: G S Nepali
- Actors/Actresses: Agha, Roshan, Kanu Roy, V H Desai, Leela Mishra, Veera, Shobha
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैं जानती हूँ तुम न आओगे कभी पिया
फिर भी तुम्हारी राह में जला रही दिया
ओ पिया, ओ पिया
ले करतलों की रात में तारों की आरती
ओ देवता, मैं देर से रस्ता निहारती
मालूम है मुझे की मिल न पाएगा जिया
फिर भी तुम्हारी राह में ...
मैं मानती हूँ तुम न पहनोंगे कभी ये हार
आँचल में सूख जाएँगे आँसू के हर सिंगार
कितने हैं टूटे हार को गले लगा लिया
फिर भी तुम्हारी राह में ...
पूरे बरस में एक दिन आने की बात थी
इस ???? हिलमिल?? जाने की बात थी
आने की बात थी
वादा किया तुम्हीं ने, तुम्हीं ने भुला दिया
फिर भी तुम्हारी राह में ...
Comments/Credits:
% Date: 10 nov 2002 % Credits: indianscreen site
