mai.n huu.N saaqii tuu hai sharaabii
- Movie: Ram Aur Shyam
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Pran, Mumtaz, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : मैं हूँ साक़ी तू है शराबी-शराबी -२
र : तूने आँखों से पिलाई वो नशा है के दुहाई
हर तरफ़ दिल के चमन में फूल खिले हैं गुलाबी-गुलाबी
ल : मैं हूँ साक़ी ...
इश्क़ में जीना स.म्भल के दिल का पैमाना ना छलके
बहकी-बहकी तेरी नज़रें ख़्वाब दिखलाती हैं कल के -२
र : तेरी महफ़िल में ओ साक़ी हम चले आए नशे में
अब तो बस ये है तमन्ना उम्र कट जाए नशे में -२
ल : इश्क़ है तेरी सवाली -२
हुस्न है मेरा जवाबी-जवाबी
र : तू है साक़ी मैं हूँ शराबी-शराबी
मैं तेरी दुनिया में आ के रह गया खुद को भुला के
क्या हो अन्जाम ना जाने होश उल्फ़त में गंवा के -२
ल : बेखुदी के ये तराने यूँ ही गाए जा दीवाने
इश्क़ रंग लाएगा अपना आ गए अब वो ज़माने -२
र : तेरी मस्तानी ये बातें
दो : आ आ
तेरी मस्तानी ये बातें दिल पे लाएँ ना ख़राबी-ख़राबी
ल : मैं हूँ साक़ी ...