mai.n huu.N ##Mister Johny##
- Movie: Maai Baap
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Johnny Walker, Shyama, Balraj Sahni, Meenu Mumtaz, Nazir Husain
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मैं हूँ Mister Johny
मैने सब मुल्क़ों का पिया है पानी
सारी दुनिया घूम-घाम के बना हूँ हिन्दुस्तानी
तुम पूछोगे क्यों मैं अभी बताता हूँ
मैं हूँ Johnyबड़ा तूफ़ानी
मैं Johnyबड़ा तूफ़ानी
एक मुल्क़ की सुनो कहानी मिली वहाँ इक हुस्न की रानी
जब तक था कलदार जेब में तब तक थी हर बात सुहानी
इक दिन बोली सुनो सनम माल हज़म और खेल खतम
चली गई वो मुझे छोड़ कर देकर ठंडा पानी
मैं हूँ Mister Johny...
दूजे मुल्क़ गया मैं यार मिल गई इक बाँकी सरकार
ख़ूब हुआ पहले तो प्यार बाद में मुझको हुआ बुखार
इक दिन बोली johnyयार हम जाता तुम है बीमार
साथ किसी के भाग गई वो देकर ठंडा पानी
मैं हूँ Mister Johny...
तीजे मुल्क़ का देखो पोल मिल गई madamटालमटोल
देख के उसका प्यारा मुखड़ा मैं तो हुआ डाँवाडोल
चोरों की वह साथी निकली कर गई मेरा बिस्तर गोल
सारा माल उड़ा कर ले गई देकर ठंडा पानी
मैं हूँ Mister Johny...
johnyहिन्दुस्तान में आया देखी चम्पा दिल ललचाया
जा के मिला उसकी अम्मा से शादी का पैग़ाम टिकाया
हो गई शादी मिल गई चम्पा दस बच्चों का बाप कहाया
उसका सच्चा प्यार देख कर बन गया हूँ हिन्दुस्तानी
देकर ठंडा पानी
मैं हूँ Mister Johny...